कृषि/अन्नदाता देश- विदेश राजनीति शिक्षा

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बोले- मैं पहले भी CM था, आज भी हूं और आगे भी रहूंगा

JEE Main Result: जेईई मेन 2021 सेशन 4 के रिजल्ट मंगलवार देर रात घोषित कर दिए गए. इस सत्र में 44 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है.

इन स्टूडेंट्स ने किया टॉप
 

जेईई मेन 2021 सेशन 4 की परीक्षाएं 2 सितंबर को समाप्त हुई थीं और छात्र 8 सितंबर तक अनंतिम आंसर की पर आपत्तियां उठा सकते थे. इसके बाद अंतिम उत्तर कुंजी जारी की गई. तब से जेईई मेन्स 2021 का परिणाम jeemain.nta.ac.in पर प्रतीक्षित है. JEE Main Result 2021: ऐसे करें चेक स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic पर जाएं. स्टेप 2: जेईई मेन 2021 सत्र 4 के परिणाम लिंक पर क्लिक करें. स्टेप 3: अब एग्जाम सेशन, आवेदन संख्या, जन्म तिथि दर्ज करें. स्टेप 4: JEE मेन 2021 रिजल्ट कॉपी डाउनलोड करें. बता दें कि बीई / बीटेक के लिए JEE मेन पेपर 1 में मैथ्स, फिजिक्स और कैमेस्ट्री शामिल हैं और पेपर 2 में मैथमैटिक्स, एप्टीट्यूड, और ड्राइंग शामिल हैं. प्रश्न चार-चार मार्क्स के मल्टीपल च्वाइस और न्यूमरिकल बेस्ड थे. मल्टीपलच्वाइस प्रश्नों में गलत उत्तरों के लिए एक अंक की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *